मधुबनी, जुलाई 7 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी बाजार में सोमवार दिन के 11 बजे एक सीमेंट लदा ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा महिला का भाई जख्मी हो गया। मृतक की पहचान फेंट गांव के मो. नसीर की पत्नी रबीना खातून के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि मौका पाकर चालक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार सीमेंट लदा ट्रक उमगांव की तरफ जा रहा था। वहीं मृतक महिला बीमार पिता को देखकर मायके हरलाखी थाना के गंगौर हाजीनगर से ससुराल भाई के साथ बाइक से फेंट गांव जा रही थी। बासोपट्टी बजार में ट्रक के साइड लेने के दौरान बाइक ट्रक से सट गया और महिला चक्के के नीचे आ गयी। ट्रक के पिछला चक्का महिला...