मधुबनी, जुलाई 18 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बहला फुसलाकर दो नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस मामले को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चचराहा प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा देने आई दसवीं की 16 वर्षीय छात्रा का बहला फुसलाकर कलुआही थाना के नरार उतरवारी टोल निवासी राणा कुमार अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में उनके परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा कि जानकारी होने पर अपने कुछ लोगों के साथ राणा कुमार के घर गया। और अपनी पुत्री के संबंध में पूछताछ किया तो उसके पिता एवं उसके माता दोनों ने मिलकर गाली गलौज कर भगा दिया। बोला कि मेरा बेटा तुम्हारी बेटी को भगा लिया तो क्या हो गया । दरवाजे पर से भागो नहीं तो मारपीट कर खत्म कर देंगे। वहीं, बासोपट्टी बजार से भी एक 15 वर्षीय ना...