मधुबनी, सितम्बर 14 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरघावा गांव के वार्ड संख्या 11 के आक्रोशित लोगो ने बिजली कि समस्या को लेकर एनएच-227 एल पर रविवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम से बासोपट्टी कलुआही मुख्य सड़क पर आवगमन बाधित रहा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुबह 6 बजे से ही गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के जेई को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ...