मधुबनी, अक्टूबर 31 -- हरलाखी। लगातार दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी के कारण शुक्रवार को बासोपट्टी-कलुआही मुख्य मार्ग में कमलपुर गांव के निकट एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया। अचानक हुई इस घटना से सड़क जाम हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी गिर गया। पेड़ गिरने के बाद कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से पेड़ को सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर किनारे किया, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और बारिश के कारण जड़ें कमजोर हो गई। जिससे पेड़ अचानक गिर गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य सड़क...