कोडरमा, फरवरी 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के बासोडीह बाजार में सामुदायिक शौचालय नहीं है। इससे आम लोगों समेत दूर- दराज से आने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। खासकर महिला और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है। मालूम हो कि प्रखंड में लगभग 122 गांव, 14 पंचायत और 15 पंचायत समिति के लगभग दो लाख की आबादी है। यहां प्रखंड का एकमात्र बासोडीह बाजार, जहां सोमवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाता है। इस बाजार में पूरे प्रखंड के साथ-साथ पड़ोसी बिहार राज्य के गावां,गोविंदपुर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में सामुदायिक शौचालय का नहीं होने से परेशानियों से गुजरना पड़ता है। लोगों को बाजार से एक से दो किमी दूर पहुंचने पर सुनसान और झाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है। बाजार के व्यवसायी लोग जो दूर- दराज से अपनी दुकान लगाने आते हैं, उन लोगों...