कोडरमा, अगस्त 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के बरियारडीह स्थित गणेश मंदिर परिसर में आगामी गणेश पूजा सह गणपति महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद बरनवाल ने की तथा संचालन पवन बरनवाल ने किया। बैठक में पूजा आयोजन के लिए अर्थ संचय, प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष 27 अगस्त को चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में गणेश पूजा संपन्न कराई जाएगी। बैठक में संरक्षण मंडली के सदस्य महेंद्र यादव, डॉ. मनोज, प्रवीण कुमार, शोक कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, मोहन बरनवाल, बिक्की बरनवाल, निशु कुमार, मोनू कुमार, उमेश विश्वकर्मा, राहुल कुमार, शंभू बरनवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...