कोडरमा, जून 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में रविवार को एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम नंदूडीह निवासी अशोक साव, पिता संजय साव ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। अशोक साव ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने अपने मित्र विक्की कुमार, पिता राजेंद्र कुमार (निवासी राउतडीह) से एक काले रंग की मोटरसाइकिल (किसी जरूरी कार्य के लिए ली थी। मोटरसाइकिल को बासोडीह बस स्टैंड स्थित एक किराना दुकान के पास खड़ा किया गया था, जहां से वह चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका। अंततः उन्होंने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हि...