एटा, मार्च 17 -- सोमवार को शहर में बासौड़ा माता का पूजन कर स्वस्थ्य जीवन एवं रोगों से छुटकारा दिलाने की कामनाएं की गई। पूजा-अर्चना करने वाली महिलाओं और युवतियां की होलिका दहन वाले स्थानों एवं देवी मंदिरों पर भीड़ बनी रही। बासौड़ा पूजन करने के लिए श्रद्धालु महिलाएं सबसे पहले होलिका दहन वाले स्थानों पर पहुंची और रोली, हल्दी, पूड़ी एवं बताशों के अलावा होली पर बनाए गए पकवानों से पूजन किया और बासौड़ा पूजन के लिए बचाई गई गुलरियाओं को होलिका दहन वाले स्थानों पर अर्पित किया। इसके बाद शहर के होली मोहल्ला स्थित शीतला देवी मंदिर पहुंच माता का अभिषेक पूजन कर परिवार को निरोगी बनाने के साथ उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। महिलाओं ने काली मंदिर, पथवारी माता मंदिर और जनता दुर्गा मंदिर के अलावा अन्य सभी माता मंदिरों पर बासौड़ा पूजन कर मनौतियां मांगी।

हिंदी ह...