गोड्डा, जून 30 -- गोड्डा। गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुमती नगर, वार्ड नंबर 7 में रविवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई , जब दिन के उजाले में दो बाइक चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की । यह घटना रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब एक दुकान के बाहर खड़ी होंडा साइन बाइक को चुराने की कोशिश की गई , लेकिन बाइक मालिक की सतर्कता और घरवालों की जागरूकता ने आज एक बड़ी चोरी को होने से रोक लिया। अगर चंद सेकंड की भी देरी होती, तो बाइक लेकर चोर फरार हो चुका होता। यह घटना शिवांश किराना एवं जनरल स्टोर के बाहर की है। पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई , फुटेज में साफ दिखा कि दो युवक सिर पर गमछा बांधे दुकान की ओर आते हैं और एक युवक दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर बैठता है, जबकि दूसरा युवक दुकान के अंदर मौजूद महिला से कुछ खरीदने का ब...