बक्सर, जुलाई 10 -- डर समाया पान की गुमटी और पारचून की दुकानों को निशाना सुबह आकर देखे तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था नावानगर, एक संवाददाता। बासुदेवा थाना क्षेत्र के बासुदेवा-केसठ मोड़ बाजार से बीती रात चोरों ने एक ही साथ चार दुकानों में चोरी कर सनसनी फैला दी है। इस घटना से व्यवसायियों में डर समा गया है। लोग पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार चोरों ने छेदी चौरसिया, लखन्दर चौरसिया, संजय साह व नारायण शर्मा के पान की गुमटी और पारचून की दुकानों को निशाना बनाया है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे सभी बुधवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह आकर देखे तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। छेदी चौरसिया ने बताया कि चोर उसकी दुकान के गल्ला से 17 हजार रुपये सहित कई बहुमूल्यवान सामान चुरा ले गए हैं।...