धनबाद, जून 25 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बासदेवपुर कोलियरी अन्तर्गत दो दिनों में अज्ञात चोरों ने 70 हजार कीमत की दस डी वाटरिंग पाईप चोरों ने चोरी कर ले भागा। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने रविवार की रात चार पाइप और सोमवार की रात छह पाइप कुल दस डी वाटरिंग पाइप चोरी कर ले गया है। यह पाइप करीब छह इंच मोटा और बीस फीट लम्बा था। बासदेवपुर परियोजना में डी वाटरिंग के लिए पाईप लगा हुआ था। जहां कुछ इलाका जंगल झाड़ है। इसी का चोरों ने फायदा उठाया और पाइप चोरी कर ले गया है। हालांकि प्रबंधन ने केंदुआडीह पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्रबंधन ने कुल पाइप की कीमत 70 हजार रूपया आंकी है। इस घटना से प्रबंधन को दो परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। एक परियोजना का डी वाटरिंग बंद है। दूसरा कॉलोनी में पीट वाटर की किल्लत शुरू हो गयी है। सोमवार को चोरी की खबर पाकर प...