देवघर, जुलाई 16 -- जसीडीह प्रतिनिधि श्रावणी मेला के पांचवे दिन मंगलवार को बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना जसीडीह थानांतर्गत रमनडीह गांव के समीप हुई। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर फिसलन और मार्ग भ्रम के चलते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर हो गयी। बताया जाता है कि एक पिकअप में 42 की संख्या श्रद्धालुओं के अलावे चालक व सह चालक सवार थे। समस्तीपुर जिले के विधान थाना के भिखनोसिया के सभी श्रद्धालु :- जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार के समस्तीपुर जिलांतर्गत विधान थाना क्षेत्र के भिखनोसिया गांव के लगभग 40 श्रद्धालु श्रावण मास में एक पिकअप वैन में सवार होकर सुल्तानगंज से देवघर...