गोड्डा, जुलाई 11 -- गोड्डा। गोड्डा से गुरुवार को एक बुरी खबर सामने आई , जहां दो युवक दुमका जिले के बासुकीनाथ से पूजा कर वापस गोड्डा लौटने के क्रम में हाइवा की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए , जिसमे एक की गोड्डा सदर अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई और दूसरे का सदर अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है । यह घटना गुरुवार को सुबह के पांच बजे के करीब नोनीहाट के पास घटी । बताया जा रहा है दोनों बाइक सवार युवक बासुकीनाथ से पूजा कर वापस अपने घर गोड्डा लौट रहे थे , इसी बीच नोनीहाट के समीप एक हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी , जिससे ये लोग गिरकर बुरी तरह घायल हो गए , करीब आधे घंटे तक दोनों घायल सड़क पर ही पड़े रहे , जिसके बाद राहगीरों के द्वारा घरवालों को सूचित किया गया और घरवाले पहुंचे और इलाज के लिए गोड्डा लेकर आए , लेकिन एक युवक की डॉक्टर ने मौत की पुष...