दुमका, जुलाई 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में मुख्य पथों के बीचो-बीच लगी अस्थायी फुटपाथ की दुकानों को हटवाया गया। नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ मेला क्षेत्र में बीच रोड पर से अतिक्रमण को हटाकर साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में बासुकीनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा क्षेत्र सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती पूर्वक चलाया गया। नपं कर्मियों द्वारा मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्गों से अतिक्रमण हटाकर बीच रोड पर दुकान नहीं लगाने की हिदायत भी दी। यह अभियान पानी टंकी, शिवगंगा रोड, सब्जी बाजार, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड में चलाया गया। वहीं मेला क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर भी निरीक्षण किया। नपं प्रशासन ने संबंधित ...