बोकारो, जून 23 -- कथारा, प्रतिनिधि। बेरमो के जारंगडीह 16 नंबर स्थित बासुकीनाथ शिव पार्वती मंदिर के वार्षिक महोत्सव पर भव्य माता जागरण का आयोजन किया गया। पूरे भक्ति भाव से मंदिर से माता रानी की भव्य ज्योत निकाली गई जो जागरण मंच में स्थापित किया गया। जागरण की प्रस्तुति करने पहुंचे धनबाद एवं रांची के कलाकारों ने माता रानी का स्वागत गीत करो स्वागत मैया का उसके बाद प्रथम पूजनीय भगवान गजानन कि वंदना, शिव आराधना व हनुमान स्तुति के बाद रात भर हिंदी, खोरठा, बंगाली, नागपुरी आदि भजन की प्रस्तुति कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायिका स्वेता तिवारी ने माता रानी का भजन छूम छूम छनन बाजे, झूला झूले भवानी, हम से भंगिया ना पिसाई हे गणेश के पापा, घुंघुर लागल कावरिया किन दिहे आदि प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा कई आकर्षक झांकी क...