दुमका, जुलाई 22 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप नि:शुल्क बोलबम कांवरिया सेवा शिविर में खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सेवा शिविर के संयोजक एवम संचालक रितेश झा ने कहा कि कांवरियों की सेवा का यह चौथा साल है। शिवभक्तों की सेवा को महादेव की सच्ची सेवा मानकर सेवा शिविर की निरंतरता लगातार जारी है। सेवा शिविर में कांवरिया भाई बहनों के लिए शरबत पानी ,जरूरत की दवा एवं भोजन का प्रबंध किया जाता है। रितेश झा ने बताया कि शिव भक्तों के स्वार्थ निशुल्क शिविर का संचालन गुरुदेव और बाबा बासुकीनाथ के आशीर्वाद से निरंतर चलता रहेगा। रितेश बाबा ने कहा कि मंगलवार को खिचड़ी का प्रबंध किया जाएगा। मौके पर उपस्थित सोम देव बाबा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है ,इसमें लोगो को बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाह...