दुमका, जुलाई 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।बासुकीनाथ मेला ड्यूटी में तैनात जामताड़ा जिला पुलिस बल के एक 50 वर्षीय हवलदार राइशन मरांडी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना बुधवार की सुबह 10 बजे की है। राइसन मरांडी जामताड़ा जिला में पद स्थापित था। बासुकीनाथ धाम में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि हवलदार सुबह करीब 9 बजे शौच लिए जा रहा था। इस दौरान हवलदार को दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरने से वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने हवलदार को उठाकर जरमुंडी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सक ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर उसके परिजनों को दी गई। जरमुंडी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...