दुमका, जुलाई 18 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला के सातवें दिन गुरूवार को प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में 75, 925 कांवरियों ने स्पर्श पूजा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया भक्तों की भीड़ बासुकीनाथ में निरंतर जारी है। श्रावण कृष्ण सप्तमी तिथि के उपलक्ष्य पर गुरुवार को बासुकीनाथ धाम कांवरियों से पुरी तरह पटा नजर आया। बता दें कि अहले सुबह 2:31 बजे पूर्वाह्न पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद 3:15 बजे बाबा बासुकीनाथ की षोडशोपचार विधि से प्रभात पूजा हुई। भोलेनाथ की सरकारी प्रभात पूजा संपन्न होने पर पंडा पुरोहितों के लिए निर्धारित कांचा जल पूजन हुआ। इसके पश्चात कांवरियों के लिए बासुकीनाथ मंदिर को खोल दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 3:30 बजे पूर्वाह्न से श्रद्धालुओं ने जल...