दुमका, अगस्त 2 -- जरमुंडी। पवित्र सावन माह के 22वें दिन शुक्रवार को भी प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ से फौजदारी बाबा नगरी चतुर्दिक केसरियामय नजर आया। राजकीय श्रावणी मेला के मौके पर बासुकीनाथ में कांवरिया श्रद्धालुओं का जनसैलाब लागातार उमड़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शाम 7 बजे तक 1,08,768 कांवरियों ने विभिन्न माध्यमों से बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। जिसमें सामान्य रूट लाईन से कतार में लगकर 83008 कांवरियों ने जलार्पण किया। वहीं शिवगंगा घाट पर बने जलार्पण काउंटर तथा सिंह द्वार पर स्थित कीर्तनशाला में बने जलार्पण काउंटरों में 20752 कांवरियों ने जल डालकर और एलईडी स्क्रीन पर बाबा बासुकीनाथ का लाइव दर्शन कर पूजा अर्चना किया। जबकि बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से 300 का शीघ्र दर्शनाम कूपन ले...