दुमका, अगस्त 2 -- जरमुंडी। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ में साफ सफाई के नाम पर आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। बासुकीनाथ मंदिर जाने के मुख्य पथ पर जब श्रद्धालु पवित्र गंगाजल लेकर फौजदारी बाबा को जलाभिषेक करने जाते हैं, तो रास्ते पर पड़ा, कूड़े-कचरे पर पैर रखकर उन्हें मंदिर जाना पड़ रहा है। राजकीय श्रावणी मेला के आयोजन की गरिमा और संवेदनशीलता को ताक पर रख सफाई संवेदक द्वारा सफाई कार्य को ठेंगा दिखाया जा रहा है। बासुकीनाथ में प्रसिद्ध श्रावणीमेला की पवित्रता और गरिमा की बात करें तो बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में राजकीय श्रावणी मेला की हर जगह गंदी तस्वीरों से श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ रहा है। मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में सफाई की समुचित व्यवस्था का काफी आभाव है। मेला क्षेत्र में कतिपय स्थानों में जल जमाव की स्थिति और गंदे नालों क...