दुमका, नवम्बर 18 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ मंदिर में सोमवार को संक्रांति और प्रदोष तिथि के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की त्र्योदशी तिथि और संक्रांति के उपलक्ष्य पर सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक और दर्शन पूजन करने के लिए दिनभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न स्थानों से बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने नागेश बाबा-बासुकीनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और परिजनों के लिए अभीष्ट की कामना की। श्रद्धालुओं ने अपने तीर्थ पुरोहितों से धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न करवाए। श्रद्धालु तड़के सुबह अच्छी तादाद में पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। सोमवार को दिन चढ़ने के साथ भीड़ में भी इजाफा होती गई। संक्रांति के पुण्यकाल और प्रदोष तिथि को लेकर संध्याकाल के समय भगवान शिव क...