दुमका, अगस्त 9 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के समापन की घड़ियां चंद घंटे ही शेष रह गई हैं। सावन शुक्ल चतुर्दशी पर शुक्रवार को भी कांवरिया भक्तों की भीड़ निरंतर जुटती रही। अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ थोड़ी कम रही और श्रद्धालु सहज तरीके से क्यू पथ में चलते हुए मंदिर परिसर तक पहुंचते रहे। भोलेबाबा की भक्ति में सराबोर कांवरियों की कतार, तारा मंदिर इंट्री प्वाइंट, शिवगंगा के उत्तर पूर्वी छोर से लेकर संस्कार मंडप और मंदिर परिसर तक लगी थी। संस्कार मंडप के प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर पहुंचे कांवरियों ने भोलेनाथ के जयघोष से प्रांगण को गुंजित कर दिया। भोलेनाथ के मंदिर के शीर्ष को देखते ही कांवरियों की थकान मिट गई। भक्ति और आस्था से कांवरियों ने शुक्रवार को अपने आराध्य शिवशंकर की पूजा अर्चन...