दुमका, जुलाई 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला का दूसरा दिन कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा। फौजदारी बाबा की नगरी में बोल बम का महामंत्रोच्चार चतुर्दिक गूंज रहा है। पवित्र सावन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के उपलक्ष्य पर शनिवार को करीब 2:45 बजे पूर्वाह्न पर बासुकीनाथ मंदिर खोला गया। फिर बीते रात्रि के पूजन अवशिष्टों को नागेश ज्योतिर्लिंग से हटाकर मंदिर के गर्भगृह को स्वच्छ किया गया। सरकारी प्रभातकाल की पूजा संपन्न होने पर पंडा पुरोहितों ने कांचाजल से भोलेनाथ का पूजन किया। इसके बाद बासुकिनाथ मंदिर का गर्भ गृह कांवरिया भक्तों के लिए खोल दिया गया। तड़के सुबह 3:15 बजे से श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर जलपान करना प्रारंभ किया जो अनवरत दिनभर जारी रहा सुबह होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मे...