दुमका, अक्टूबर 8 -- जरमुंडी। प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा पर मंगलवार को पूजा-अर्चना करने के लिए शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा तिथि के उपलक्ष्य पर बाबा बासुकीनाथ की पूजा करने के लिए देर रात से ही बड़ी संख्या में शिवभक्तों का जुटना शुरू हो गया था। शरद पूर्णिमा पर सुबह करीब 3:00 बजे बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट खुले। मंदिर खुलने पर भोलेनाथ साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। देर रात संपन्न हुए श्रृंगार पूजा के पूजन अवशिष्टों को बाबा बासुकीनाथ के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग से हटाकर गर्भगृह को पधारकर साफ किया गया। इससे बाद सरकारी पुजारी द्वारा भोलेनाथ की षोडशोपचार विधि से प्रभातकालीन पूजा की गई। ततपश्चात श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। बासुकीनाथ मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव क...