दुमका, अगस्त 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सावन शुक्ल चतुर्दशी उपरांत पूर्णिया तिथि के उपलक्ष्य पर शुक्रवार देर शाम बासुकीनाथ के शिवगंगा में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। वाराणसी और हरिद्वार के तर्ज पर आयोजित भव्य महाआरती में पंडितों ने स्वस्तिवाचन और महाआरती का संकल्प पूर्वक महाआरती की पूजा की ओर अग्नि शिखा प्रज्वलित कर महा आरती किया। बनारस से पहुंचे पंडितों की टीम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यह भव्य आरती किया गया। वैदिक पंडितों ने बताया कि दीए की ज्योत हमारे मन में मौजूद सभी नकारात्मक उर्जा का नाश कर जीवन में प्रकाश भर देती है। इसलिए दीए को प्रज्वलित कर गंगा महाआरती का आयोजन होता है। गंगा आरती के उपलक्ष्य पर 11 पंडितों द्वारा वेद मंत्रों का पाठ कर गणेशजी का पूजन किया गया। गणेश पूजन के उपरांत वरुण कलश स्थापित कर गंगा पूजन और बाबा ब...