दुमका, जुलाई 26 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सावन शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर शुक्रवार को 1,15,300 कांवरिया श्रद्धालुओं ने अरघा से जलार्पण कर बाबा बासुकीनाथ का दर्शन पूजन किया। बासुकीनाथ में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के 15वें दिन भी कांवरिया भक्तों के आने का सिलसिला अनवरत जारी है। बासुकीनाथ में शुक्रवार को हुई तेज हवा और मूसलाधार बारिश के बीच शिवभक्तों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर था। भोलेनाथ की भक्ति में बैंड बाजों के साथ नाचते-गाते कांवरिया, भोलेनाथ का जयकारा लगाते फौजदारी दरबार पहुंचे। सावन मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि पर शुक्रवार को अहले सुबह साढ़े तीन बजे से जलाभिषेक प्रारंभ हुआ। दिनभर घने बादलों से बासुकीनाथ धाम का आकाश उमड़ते घुमड़ते मेघों से आच्छादित रहा। दोपहर के बाद यहां तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे मौसम काफी खुशनुमा...