दुमका, जुलाई 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन, जरमुंडी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल व जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा बासुकीनाथ श्रावणीमेला क्षेत्र स्थित शिवगंगा,मुख्य बाजार क्षेत्र में अस्थायी दुकानों सहित अन्य दुकानों का अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। बता दें कि प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला बासुकीनाथ क्षेत्र को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। बासुकीनाथ नगर पंचायत के नगर प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में नागनाथ चौक, शिवगंगा तट व मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्तिपूर्वक चलाया गया। पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप देखा गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पानी टंकी, शिवगंगा रोड, सब्जी बाजार, बेलगुमा रोड,...