दुमका, नवम्बर 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर सोमवार को फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ धाम में 45 हजार श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्मय भगवान नागेश की स्पर्श पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में मार्गशीर्ष मास की कृष्ण षष्ठी तिथि और सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के सुबह से पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु निरंतर जुटे रहे। सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर तड़के तीन बजे भोर को खोला गया। मंदिर की साफ सफाई होने पर ब्रह्म मुहूर्त में ही भगवान नागेश की षोडशोपचार विधि से प्रातःकालीन पूजा संपन्न हुई। प्रभात पूजा के बाद बाबा बासुकीनाथ मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा और जलाभिषेक करना प्रारंभ किया। भक्तों की भीड़ दिनभर निरंतर ...