दुमका, फरवरी 17 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ के खजाने में उनके नाम अकूत संपत्ति जमा है,किन्तु उनकी भार्या माता पार्वती के दाहिने कान में सोने की जो एक बाली महीने भर पहले टूट गई थी, किन्तु वह आज तक ठीक नहीं हो पाई है। बासुकीनाथ मंदिर के कोष में करोड़ों,अरबों रूपये की संपत्ति जमा है,कितु माता पार्वती का दाहिना कान, सोने की बाली के वगैर सूना पड़ा है। कहते हैं गृहप्रवेश की दक्षिणा में भोलेनाथ ने रावण को सोने की लंका दान में दी थी। किन्तु भोलेनाथ की अर्धांगिनी माता पार्वती का हाल देख लीजिए। एक कान में सोने की बाली है,जबकि दूसरा दाहिना कान खाली है। ऐसा नहीं है कि भोलेनाथ के खजाने में सोने की कमी है। सोना चांदी से भंडार भरा पड़ा है, लेकिन मंदिर प्रशासन को शायद आदतन किसी दानदाता का इंतजार है। बता दें कि मैया पार्वती के कान की बाली एक माह पूर...