दुमका, अगस्त 25 -- जरमुंडी। बाबा बासुकीनाथ धाम में इनदिनों भादो मेला अपने चरमोत्कर्ष की ओर अग्रसर है। सावन माह में लाखों कांवरियों की भीड़ निरंतर उमड़ने के बाद अब भादो महीने में मेला का यह दूसरा स्वरूप रोजी-रोजगार करनेवाले छोटे बड़े दुकानदारों के लिए बेहद खास है। बता दें श्रावणी मेला के मुकाबले इनदिनों श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ बासुकीनाथ में जुट रही है। रविवार को मौसम का मिजाज राहत देनेवाला रहा। मध्याह्न के पूर्व तक आकाश में बादल उमड़ता घुमड़ता दिखा। कभी धूप तो कभी छांव से वातावरण खुशनुमा बना रहा,कई मौकों पर छिटपुट बुंदाबांदी भी हुई। ऐसे अबतक बासुकीनाथ क्षेत्र में बरसात का मौसम काफी अच्छा रहा। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा हो जब बारिश नहीं हुई। रविवार को भी बेहद खुशनुमा मौसम के बीच श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ दिखाई दी। कांवरियों की भीड़ से मुख्य ब...