दुमका, सितम्बर 2 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अंतिम सोमवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए कांवरिया भक्तों की भारी भीड़ फिर उमड़ी। भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि और अंतिम सोमवार पर देशभर से श्रद्धालु कांवरियों की भीड़ दिनभर जुटी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ से बासुकीनाथ मेला क्षेत्र पूरी तरह केसरियामय नजर आया। कांवरियों से पटी बाबा बासुकीनाथ की नगरी में शुक्ल नवमी को चतुर्दिक बम-बम की ध्वनि गूंज रही थी। फौजदारी बाबा के दरबार में सोमवार को भक्तों का उत्साह चरम पर था। शिवभक्तों के जयघोष से बासुकीनाथ मंदिर का पूरा परिसर भक्तिमय था। शिवभक्त भोलेनाथ की अराधना में डूबे थे। भक्ति भाव और आध्यात्मिकता से महादेव की सान्निध्यता पाकर भोले बाबा की सुलभ अनुभूति हो रही थी। भक्तों ने जलाभिषेक और स्पर्श पूजा के बाद महा...