दुमका, अगस्त 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। फौजदारी बाबा के दरबार, बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के तर्ज पर भादो मेला में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ फिर उमड़ी। इनदिनों बासुकीनाथ मेला क्षेत्र गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों से पटा पड़ा है। बासुकीनाथ मंदिर से लेकर मुख्य बाजार, काली मंदिर रोड, शिवगंगा रोड, पानी टंकी रोड, बेलगुमा रोड सहित विभिन्न स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। भाद्रपद कृष्ण दशमी तिथि पर सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही कांवरियों ने जलाभिषेक की शुरुआत की। निर्धारित 3:00 बजे मंदिर खुलने पर प्रभातकालीन पूजा हुई। तत पश्चात मंदिर परिसर को खोल दिया गया। मंदिर खुलने के साथ श्रद्धालुओं ने जलार्पण करना प्रारंभ किया। दिनभर कांवरिया भक्तों ...