दुमका, जुलाई 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के दौरान सावन के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर मंगलवार को एक लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बासुकीनाथ को अरघा से जलार्पण कर दर्शन पूजन किया। नागपंचमी और पहली मंगलवारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम में शाम चार बजे तक 96789 श्रद्धालुओं ने अरघा से पवित्र जलार्पण किया। दिवाकालीन बाबा के विश्राम पूजा के लिए शाम 4:00 के बाद कांवरिया श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना लगभग एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई और फौजदारी बाबा को दिन का विश्राम दिया गया। विश्राम पूजन के बाद बासुकीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। संध्या 6:00 बजे बासुकीनाथ मंदिर पुनः खोला गया। मंदिर खुलने पर एक बार फिर कांवरिया श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर गंगाजल से अभिषेक करना प्रारंभ किया। पहली मंगलवारी पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर के बरा...