दुमका, नवम्बर 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ के स्थानीय रानी सोनावती धर्मशाला में बुधवार को खेतौरी समाज की प्रमंडलीय बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने सामाजिक विकास पर जोर देते हुए शिक्षा को जरूरी बताया। विधायक ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने, अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों में सभ्यता, संस्कृति व संस्कार की सीख देने की भी बात कही। बैठक में खैतोरी समाज के द्वारा बासुकीनाथ में बनाए जा रहे धर्मशाला निर्माण की समीक्षा भी की गई। उन्होंने अधूरे निर्माण में गति लाने और इसको भव्य रूप देने की भी अपील की। सामाजिक चर्चा के दौरान धर्मशाला निर्माण समिति के द्वारा धन संग्रह करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी, आसामी लायक, नंदराम कुमार, मोहन मा...