दुमका, जुलाई 21 -- जरमुंडी। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के दौरान गत मंगलवार को कांवरिया छायाशेड गिरने से सात कांवरिया के घायल होने के मामले में उपायुक्त दुमका के आदेश पर एनडीसी ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर मार्ग में बाबा आश्रम से तारा मंदिर मोड़ के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए कांवरिया छाया शेड मंगलवार की सुबह उस समय गिर पड़ा। जब अच्छी तादाद में कांवरिया बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कतार में लगे थे। इस दौरान करीब 450 फीट लंबे छाया सेट के गिरने से सात कांवरिया जख्मी हो गए थे। घायल कांवरियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद दो कांवरियों को बेहतर चिकित्सा के लिए हाईयर सेंटर रेफर किया गया। घटना की जानकारी होने पर उपायुक्त अभिजीत ...