दुमका, अप्रैल 29 -- जरमुंडी। बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित झूलन मंदिर में मंगलवार को बासुकीनाथ के पंडा पुरोहितों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर आज बुधवार 30 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर समाज से तन- मन- धन से सहयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर आपसी जिम्मेदारी भी तय की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा का गठबंधन, ध्वजा चढ़ाने, ध्वज के साथ मन्दिर की परिक्रमा करने एवं रात्रि में भव्य श्रृंगार पूजा कराने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीया सह परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पूजन व रात्रि में बाबा बासुकीनाथ का भव्य श्रृंगार प...