दुमका, जुलाई 29 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला के 18वें दिन प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जनसैलाब एक बार फिर उमड़ा। बासुकीनाथ मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर अरघा सिस्टम से 1.62 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। तीसरी सोमवारी पर उमड़ी कांवरियों की भीड़ से विभिन्न मार्गों में भारी भीड़ नजर आई। कांवरियों से पटी फौजदारी बाबा की नगरी में चतुर्दिक केसरिया रंग ही नजर आया। सावन के पावन महीने में बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी तादाद में कांवरियों की भीड़ निरंतर जुट रही है। सावन शुक्ल चतुर्थी के मौके पर तीसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट रात्रि के लगभग 2 :00 बजे खुला। मंदिर खुलने पर प्रभातकालीन सरकारी पूजा हुई। करीब तीन बजे भोर से नागेश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक का सिल...