दुमका, जुलाई 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर बुधवार को प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रावणी मेला के एक दिन पूर्व आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा पर बासुकीनाथ मंदिर में हजारों कांवरिया भक्तों की भीड़ देश भर के विभिन्न स्थानों से जलाभिषेक करने जुटी थी। गुरू पूर्णिमा पर पूजा करने के लिए रात्रि ढाई बजे से ही श्रद्धालु बासुकीनाथ मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित हो गए थे। गुरु पूर्णिमा पर बासुकीनाथ मंदिर के कपाट तड़के 2:30 पूर्वाह्न खोला गया। प्रभात काल की पूजा संपन्न होने पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। गुरु पूर्णिमा पर बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए विधि व्यवस्था चुस्त थी। श्रद्धालुओं को कतार...