दुमका, अगस्त 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर के पुजारी की हृदयगति रूकने से सोमवार की रात असामयिक मृत्यु हो गई। वे 46 वर्ष के थे। अपनी दिनचर्या के अनुरूप दिवंगत पुजारी दशरथ पंडा सोमवार की रात बासुकीनाथ मंदिर से अपने घर पहुंचे और खाना खाकर आराम कर रहे थे। इसी बीच उन्हें बैचेनी महसूस हुई। पुजारी की तबियत बिगड़ने पर घर वाले उन्हें आनन फानन में नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुजारी दशरथ पंडा की हृदयगति थमने से मौत हो गई थी। दशरथ पंडा की असामयिक मृत्यु होने से बासुकीनाथ में शोक व्याप्त है। बासुकीनाथ के पंडा पुरोहितों और धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों ने दशरथ पंडा की असामयिक मृत्यु पर शोक जताते हुए बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन से उनके आश्रितों क...