दुमका, दिसम्बर 15 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में रविवार से बासुकीनाथ प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला धीरज एकादश टीम ने जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीरज 11 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के तीन बल्लेबाज शून्य स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गोलू यादव ने पारी को संभालते हुए 72 रन की धुआंधार पारी खेली। जिस वजह से टीम सात विकेट के नुकसान पर 144 रन के स्कोर तक पहुंची। जवाबी पारी खेलने उतरी अभिषेक- 11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रन पर सिमट गई। धीरज 11 की टीम ने 74 रन से यह मुकाबला जीता। गोलू यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता सह मुख्य अतिथि उमेश पंडा ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कि...