दुमका, जनवरी 1 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर बासुकीनाथ में शिवभक्तों की संभावित भीड़ को लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत प्रशासक सारजेन मरांडी ने बुधवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भीषण ठंड को देखते हुए मेला क्षेत्र में कांवरिया पथ, शिवगंगा तट सहित विभिन्न चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए चिन्हित स्थलों के अलावा अन्य अतिरिक्त स्थलों पर रात भर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कांवरिया पथ में साफ सफाई के अलावा संपूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सफाई पर्यवेक्षक को पूरे मेला क्षेत्र में टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। भीषण ठंढ और शीतलहर को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के सुविधा...