दुमका, जुलाई 4 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में संचालित होने वाले दुकानों का निबंधन किया जा रहा है। नगर प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पंचायत की टीम के द्वारा बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र के कुल 124 दुकानों का निबंधन किया गया। अजमल हुसैन ने बताया कि इस दौरान घूम-घूम कर सामग्री बेचने वाले दुकानदारों का 200 प्रति दुकान, अचार, चूड़ी, प्रसाद व मंझोला व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का 1000 एवं भोजनालय, होटल व्यवसाय करने वाले का 2000 प्रति दुकान की दर से निबंधन किया जा रहा है। शुरुआती दौर में अभी बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में स्थायी रूप से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों का निबंधन किया जा रहा है, जबकि श्रावणी मेला को लेकर बाहर से आने वाले अस्थायी दुकानदारों का भी निबंधन अनिवार्य रूप से...