दुमका, अक्टूबर 7 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों झुंड से बिछड़ हुआ एक विक्षिप्त बंदर लोगों के बीच आतंक का पर्याय बन चुका है। आमतौर पर बंदर को लोग जहां हनुमानजी का स्वरूप मानकर बंदरों के प्रति अक्सर सहानुभूति दिखाते हैं उन्हें खाने के लिए फल और अन्य वस्तुएं देते हैं। किंतु जरमुंडी बाजार और बासुकीनाथ नगर क्षेत्र में इन दोनों झुंड से बिछड़े एक बंदर के आतंक से लोग भयाक्रांत हैं। बता दें कि इस बंदर के द्वारा अब तक आधे दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी किया जा चुका है। इस बंदर के द्वारा जरमुंडी बाजार में रोशन कुमार, हरिपुर रोड में अमन कुमार, बासुकीनाथ में अवधेश कुमार, बासुकीनाथ नंदी चौक में बिहार से पूजा करने आए तीर्थ यात्री सहित कई लोगों को जख्मी किया गया है। यह बंदर बाइक में सवार लो...