दुमका, जुलाई 17 -- जरमुंडी प्रतिनिधि । राजकीय श्रावणी मेला 2025 के छठे दिन बुधवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में 82,880 कांवरियों ने भोलेनाथ का पवित्र जलाभिषेक किया। मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया शिवभक्तों का आगमन निरंतर जारी है। श्रावण कृष्ण षष्ठी तिथि के उपलक्ष्य पर बुधंवार को बाबा बासुकीनाथ धाम कांवरियों से पटा नजर आया। बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़े कांवरियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए बुधवार को भी बीच-बीच में अरघा लगाया गया। भीड़ कम होने की स्थिति में मौका देख प्रशासन ने स्पर्श पूजा भी कांवरियां को कराया। यहां बता दे की सोमवार और मंगलवार को विशेष अवसरों पर अरघा लगाए जाने की बात मंदिर प्रशासन द्वारा कही गई थी। कांवरियों की भीड़ दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। रुक रुक कर हो रही बारिश के बावजूद बासुकीनाथ क्षेत्र के व...