दुमका, दिसम्बर 5 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में पुलिस बल व मंदिर के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। बासुकीनाथ मंदिर आने वाले शिव भक्तों को कतारबद्ध करके सुगमता से पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई थी। बता दें शुक्रवार को पूर्णिमा की उदयातिथि नहीं रहने और पूर्णिमा के क्षय होने की स्थिति के कारण गुरूवार को ही मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा मनाया गया। गुरूवार को चतुर्दशी तिथि के उदय के पश्चात सुबह 7:55 पर पूर्णिमा लगी। इसके साथ ही सुबह करीब 8:00 बजे से मार्गशीर्ष पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। मार्गी पूर्णिमा पर गुरूवार को भारी तादाद में शिवभक्तों ने दिनभर पूजा अर्चना किया। पूर्णिमा को लेकर अहले सुबह चार बजे भोर क...