दुमका, जुलाई 22 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जनसैलाब उमड़ा। दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में 1.50 लाख से अधिक शिवभक्तों ने विभिन्न माध्यमों से भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार दूसरी सोमवारी पर शाम 4 बजे तक 1,25 256 भक्तों ने अरघा से जलार्पण कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। शाम 4:00 बजे बाबा बासुकीनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरिया श्रद्धालुओं के जलार्पण को रोक दिया गया। नियमानुसार भोलेनाथ को दिन में संध्या से पूर्व विश्राम दिया जाता है। इसके लिए बासुकीनाथ मंदिर को पहले स्वच्छ करके भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाता है। सोलह उपचारों से संपन्न होने वाली भोलेनाथ की विश्राम पूजा के बाद सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर के क...