दुमका, जुलाई 8 -- दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु पूजा करने के उपरांत होटल धर्मशाला में ठहरते हैं ।इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा होटल/धर्मशाला के कमरे का दर निर्धारित किया गया है। जिसमें एसी कमरा होटल 2 बेड 900 रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन, एसी कमरा धर्मशाला 2 बेड 600 रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन, एसी कमरा होटल 4 बेड 1300 रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन, एसी कमरा धर्मशाला 4 बेड 800 रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन, एसी कमरा होटल/धर्मशाला एक्ट्रा बेड 150 रुपये राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग हेतु जिला प्रशासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है। प्राईवेट पार्किंग स्थल का शुल्क बड़ी वाहन ...