देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला के दौरान बाबा बासुकीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ओमिनी गाड़ी शनिवार को तालझारी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायलों के परिजन मिथुन कुमार ने बताया कि वहलोग नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के इनवास गांव से बाबाधाम की यात्रा पर आए हैं। शुक्रवार रात लोग ओमिनी वाहन से देवघर पहुंचे और शनिवार सुबह बाबा वैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना कर बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए। यात्रा के क्रम में तालझारी थाना क्षेत्र में चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन का संतुल...