कुशीनगर, जुलाई 3 -- लक्ष्मीगंज कुशीनर। हिन्दुस्तान संवाद रामकोला विकास खंड स्थित खोटली गांव के तेलिया टोले में मंगलवार को बासी मछली खाने से 12 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा। डरे-घबराए परिजनों ने चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर से दवा मंगाकर खिलाया। बावजूद इसके आठ बच्चों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें देर रात कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से दो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बुधवार को डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची। दवाएं वितरित की और गांव में छिड़काव भी कराया गया। ग्रामपंचायत खोटही के तेलिया टोले पर सोमवार को दिलीप गुप्ता के घर की निर्माणाधीन मकान की छत लगी। उन्होंने काम करने वाल मजदूरों और शुभचिंतकों को खिलाने के लिए मछली बनवाया। लोगों ने रात में मछली खाई। कुछ बच गई तो मंगलवार की सुबह दिलीप क...