नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बदलते समय के साथ लोगों के लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स में भी काफी बदलाव आया है। आजकल लोगों को रोटी सब्जी से ज्यादा पिज्जा, बर्गर खाना ज्याद पसंद आता है। लेकिन आप अगर पिज्जा को इस कदर पसंद करते हैं कि रात का बासी पिज्जा सुबह उठकर तुरंत खा लेते हैं, तो आपको बता दें, आप अनजाने में अपनी सेहत को एक नहीं बल्कि 5 बड़े नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। आइए जानते हैं बासी पिज्जा खाने से सेहत को क्या बड़े नुकसान हो सकते हैं।पाचन संबंधी समस्याएं अगर पिज्जा को लंबे समय तक कमरे के तापमान पर रखा गया हो, तो इसमें बैक्टीरिया (जैसे साल्मोनेला) या फफूंद विकसित हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को पाचन संबंधी समस्याएं जैसे पेट दर्द, उल्टी, दस्त या अपच जैसी शिकायतें हो सकती हैं।फूड पॉइजनिंग बासी पिज्जा में मौजूद बैक्टीरिया या टॉक्सिन्स के कारण व्यक्...